आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट के मुताबिक, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी फिर से वायनाड से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने 15 जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों की मैदान में उतारा है। वहीं, 24 उम्मीदवार एसएसी/एसटी और अल्पसंख्यक हैं। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों में करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई।
कांगेस ने छत्तीसगढ़ के जांगीर चंपा से डॉ. शिवकुमार दहारिया, कोरबा से ज्योतसना महंत, दुर्ग से राजेंद्र साहू, रायपुर से विकास उपाध्याय, महासमंद ताम्रज्वज साहू को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कर्नाटक की बीजापुर एसी एच आर अलगुर, शिमोगा से गीता शिवराजकुमार, हासन से श्रेयस पटेल, तुमकुरु एसपी मुद्दाहनुमेगोडा़, मांड्या वेंकटरमगोड़ा, बेंगलुरू ग्रामीण से डीके शिवकुमार को उम्मीदवार बनाया है। राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बिजी हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरात पहुंच चुकी है। बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी।