उत्तराखंड के रुद्रपुर की शक्ति विहार कॉलोनी में मुख्य गेट के पुनर्निर्माण के दौरान शिलापट को लेकर ये बखेड़ा उत्पन्न हुआ। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा और भाजपा नेता निर्वतमान मेयर रामपाल इसी कॉलोनी में रहते हैं। सीपी शर्मा शक्ति विहार आवासीय कॉलोनी कल्याण समिति के अध्यक्ष हैं। विधायक निधि से कॉलोनी के मुख्य गेट का विस्तार होना है। विस्तारीकरण के दौरान एक शिलापट भी जद में आ गया था। इसी को लेकर निवर्तमान मेयर और कांग्रेस नेता सीपी शर्मा के बीच विवाद हो गया था। सीपी शर्मा का आरोप है निवर्तमान मेयर ने अपने भाई-भतीजे और अन्य लोगों को मौके पर बुलाकर उनपर हमला कर दिया था। देखते ही देखते मौके पर बखेड़ा हो गया था। उसके बाद दोनों घायल नेताओं का अस्पताल में उपचार कराया गया।
मारपीट में घायल निवर्तमान मेयर और सीपी शर्मा उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे। जानकारी मिलते ही दोनों दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का अस्पताल में जमावड़ा लग गया था। कुछ ही देर बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और विधायक शिव अरोड़ा भी निवर्तमान मेयर का हालचाल जानने अस्पताल पहुंच गए थे। उन्होंने निवर्तमान मेयर पर हमले की कड़ी निंदा की।
मारपीट की घटना के बाद दोनों नेताओं ने सिडकुल पुलिस चौकी में तहरीर सौंपी है। कांग्रेस नेता सीपी शर्मा ने निवर्तमान मेयर और अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर सौंपी। वहीं दूसरी ओर निवर्तमान मेयर ने सीपी शर्मा के खिलाफ तहरीर सौंपी। दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए।
मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी खूब वायरल हो रहा है। इस फुटेज में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के साथ कुछ लोग मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। फुटेज में दिख रहा है कि सीपी शर्मा जान बचाने के लिए सड़क पर भागते नजर आ रहे हैं। उनके पीछे भीड़ भी दौड़ रही है। कांग्रेस नेता ने फुटेज आला कमान को भेज दी है। साथ ही वह आज फुटेज एसएसपी को भी सौंपेंगे।