अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य अपने आखिरी दौर पर है। 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त भी निकल आया है। ऐसे में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां तेजी पर हैं। भव्य मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रण भेजा गया है। वहीं, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने का न्यौता मिला है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर निमंत्रण पत्र की तस्वीर साझा करते हुए भावुक संदेश भी लिखा है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी पोस्ट में लिखा, ” परमात्मा की असीम “अनुकंपा” कहो या प्रारब्ध के पुण्य का फल जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्म भूमि के अद्भुत और अनूठे मंदिर के “गर्भ गृह” में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण प्राप्त हुआ, श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष पूज्यपाद नृत्योपाल दास जी महाराज के श्री चरणों में नमन और श्री चंपत राय जी को साधुवाद……..जय श्री राम।”
वहीं, भव्य मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी समेत तीन हजार अति प्रतिष्ठित हस्तियों को आमंत्रण भेजा गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को पहले ही आमंत्रित किया जा चुका है वहीं दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन और उद्योगपति मुकेश अंबानी सहित करीब सात हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है।
आमंत्रित लोगों में दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (भगवान राम) और देवी सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया के अलावा कारसेवकों के परिजनों को भी न्योता भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट ने सात हजार लोगों को एक सूची तैयार की है जिसमें तीन हजार अति प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हैं। सिनेमा जगत से कंगना रनौत, अक्षय कुमार और सिंगर आशा भोंसले को बुलाया गया है। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी और रतन टाटा को भी न्योता भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि को बुलाने का प्रयास है। 50 कारसेवक परिवार के लोगों को भी बुलाया गया है, जिन्होंने आंदोलन के दौरान जान गंवाई थी।