कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है, जिसमें 5 सीटों के लिए कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की गई है। कांग्रेस की नई लिस्ट में राजस्थान की भीलवाड़ा, राजसमंद और कर्नाटक में बेल्लारी, चमरनगर, चिक्कबल्लापुर लोकसभा सीटें शामिल हैं।

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों 9वीं लिस्ट जारी की है। इससे पहले पार्टी कैडिडेट्स की 8वीं लिस्ट में 14 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की गई थी। वहीं ताजा कैंडिडेट्स लिस्ट में राजस्थान की भीलवाड़ा, राजसमंद और कर्नाटक में बेल्लारी, चमरनगर, चिक्कबल्लापुर लोकसभा सीटें शामिल हैं।

कांग्रेस की 9वीं कैंडिडेट्स लिस्ट में कर्नाटक की बेल्लारी सीट ने ई तुकाराम, चमराजनगर से सुनील बोस, चिक्कबेल्लापुर से रक्षा रमैया और राजस्थान की राजसमंद सीट से डॉ. दामोदर गुर्जर और भीलवाड़ा से डॉ. सीपी जोशी को मौका दिया है।

Congress Party releases another list of candidates for the Lok Sabha elections.

CP Joshi to contest from Rajasthan’s Bhilwara, Damodar Gurjar to contest from Rajasthan’s Rajsamand. pic.twitter.com/61Rb6gIxXZ

— ANI (@ANI) March 29, 2024

बता दें कि 9वीं इस लिस्ट में राजस्थान की जिन दो सीटों के लिए कैंडिडेट्स के नाम शामिल किए हैं, उन पर पहले ही टिकट फाइनल हो गया था। नई लिस्ट के तहत पूर्व की घोषणा में बदलाव करते हुए कंग्रेस ने राजसमंद लोकसभा सीट से सुदर्शन राव की जगह डॉ. दामोदर गुर्जर और भीलवाड़ा से डॉ. दामोदर गुर्जर की जगह डॉ. सीपी जोशी को टिकट देने का ऐलान किया है।

कांग्रेस ने नौवीं लिस्ट में कुल 5 उम्मीदवारों को मौका दिया है। जबकि इससे पहले पार्टी ने आठवीं लिस्ट में 14, सातवीं लिस्ट में 5, छठी लिस्ट में भी 5, पांचवीं लिस्ट में 3 और चौथी लिस्ट में 46 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट में 57, दूसरी लिस्ट में 43 और पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। जिसमें पार्टी ने नौवीं लिस्ट में दो प्रत्याशी को बदले हैं। ऐसे में कांग्रेस अब तक कुल 215 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में आयोजित ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। इसके बाद पार्टी लगातार उम्मीदवारों के नामों पर फाइनल मुहर लगा रही है।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights