दिल्ली यूनिवर्सिटी के इनडोर स्टेडियम में महिला दिवस (Women’s Day) से एक दिन पहले विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर कैंपेन के तहत नारी शक्ति कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इस कॉन्क्लेव में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मुख्य अतिथि के रूप के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति समेत तमाम संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान स्मृति ईरानी(Smriti Irani) ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों की विकसित भारत से जुड़ी सक्सेस स्टोरी शेयर करने की बात कही।
इसके अलावा उन्होंने बिना नाम लिए गांधी परिवार औरभी सा कांग्रेस पर निशाना धा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ”देश में एक कालखंड ऐसा भी था जहां पर अगर आप एक परिवार विशेष में जन्म लें तो आपके जन्म पर ही घोषणा हो जाती थी कि आप भविष्य के नेता हैं।”
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को अहंकारी पार्टी करार देते हुए कहा, ”2013 में जब भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था, तब कांग्रेस की ओर से कहा गया कि एक चायवाला कभी हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता। कांग्रेस के इस घमंड को देश के साधारण वोटर ने तोड़ने का काम किया।”
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी के संसद में पहली बार प्रवेश करते समय चौखट पर माथा टेकने और स्वच्छ भारत अभियान का भी जिक्र किया। नारी शक्ति कॉन्क्लेव में हजारों की तादाद में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राएं मौजूद रहीं। आईएएनएस से खास बातचीत में इन छात्राओं ने भी विकसित भारत और पीएम मोदी के महिलाओं को सशक्त बनाने वाले बीते 10 साल के कामों पर भी अपनी बात रखी।
डीयू की छात्रा संध्या कुमारी ने कहा कि, अमृत काल में भारत तेजी से विकास करेगा और महिलाओं, युवाओं के योगदान से 2047 तक भारत जरूर विकसित राष्ट्र बनेगा। इंद्रप्रस्थ वुमेन्स कॉलेज की छात्रा वसुंधरा गोयल ने कहा कि पीएम मोदी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बेहद शानदार काम कर रहे हैं और उसका असर जमीनी स्तर पर भी दिख रहा है। एक अन्य छात्रा शिखा ने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए मोदी सरकार ने बहुत काम किए हैं।
डीयू के लाइब्रेरी डिपार्टमेंट से जुड़ी आंचल ने कहा कि उन्हें 2047 तक विकसित भारत के संकल्प की प्रेरणा स्मृति ईरानी से ही मिलती है। ‘नमो ड्रोन दीदी योजना’ के बारे में आंचल ने कहा कि इससे महिला किसानों की बहुत मदद होती है। पीएम मोदी के इस विजन से ही विकसित भारत बनेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights