कस्बे की बेटी साबिया खान का बिहार लोक सेवा आयोग से सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। टेलर का काम करने वाले राहत खान व उनकी पत्नी महमूदा ग्रहणी है। जिनके पांच पुत्री हैं। उन्होंने सभी पुत्रियों को उच्च शिक्षा दिलाई। दूसरे नंबर की पुत्री साबिया खान का बिहार में सहायक अभियोजन अधिकारी पद पर चयन हुआ है। जबकि दूसरी बेटी एमएससी व सबसे छोटी बेटी भी कानून की शिक्षा की पढ़ाई कर रही है। कस्बा निवासी दलीप खान, पप्पन खान, नफीस फरीदी, इकरार फरीदी, फुरकान मलिक, भाजपा नेता नदीम गौड समेत लोगों ने राहत खान के घर जाकर गुलदस्ते भेंट बधाई दी।