पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जाने वाले वाहन चालक और यात्री ध्यान दें। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 11 जून से 25 जून की मध्य रात्रि तक यातायात बाधित रहेगा। सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बनी एयरस्ट्रिप भाग के रखरखाव का काम होना है। इस कारण चैनेज किमी 124+700 से किमी 129+700 के बीच वाहनों का आवागमन नहीं होगा। यूपीडा का कहना है कि इस भाग का उपयोग करने वाले यात्रियों को उक्त अवधि में डाइवर्टेड मार्ग का उपयोग करना होगा। बताया जा रहा है कि हवाई पट्टी के अनुरक्षण का कार्य करने को लेकर 11 से 25 जून तक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर यातायात बंद रहेगा।