झारखंड के गिरिडीह से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक ही घर में पिता सहित 3 मासूम बच्चों का शव बरामद किया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पत्नी के मायके जाने के बाद पति ने की 3 मासूम बच्चों की हत्या 

मामला जिले के पीरटांड़ के हरलाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत महेशलिट्टी गांव का है। आशंका जताई जा रही है कि पिता ने अपने तीनों बच्चों का गला दबाकर मार दिया और बाद में खुद फांसी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतकों की पहचान सनाउल अंसारी (36), 2 बेटी आफरीन परवीन (12), जैबा नाज (8) और बेटे सफाउल अंसारी (6) के रूप में हुई है। मामले में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की पत्नी कल ही मायके गई थी जो बीमार चल रही थी तथा इलाज हेतु कल मायके चली गई थी। पत्नी के मायके जाने के बाद पति ने इस घटना को अंजाम दिया और खुद भी दुनिया को अलविदा कह दिया।


घटना की जानकारी मिलने के बाद खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights