औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले से पिता- पुत्र के रिश्ते को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बाइक देने से मना करने पर पुत्र ने पिता की निर्मम हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।