समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ‘सर्वेंट डिप्टी सीएम’ वाले बयान पर ब्रजेश पाठक ने पलटवार किया है। ब्रजेश पाठक ने एक वीडियो जारी कर अखिलेश यादव का आभार जताया है। साथ ही, सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर उन्होंने खुद को सर्वेंट ब्रजेश पाठक लिख लिया है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, ”मैं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे सर्वेंट डिप्टी सीएम कहा है। यह सही है कि मैं जनता के सेवक के रूप में और नौकर के रूप में काम करता हूं। जबकि अखिलेश जी राजघरानों से आते हैं, राजा की तरह व्यवहार करते हैं। उनके पिता कई बार सीएम रहे हैं, वह खुद भी सीएम रहे हैं। मैं अखिलेश जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे सर्वेंट डिप्टी सीएम माना है।”
दरअसल, ब्रजेश पाठक ने बुधवार को अखिलेश यादव के JPNIC में कूदने को लेकर तंज करते हुए कहा था कि वह कूदने में इतने अच्छे हैं तो एशियन गेम्स में जाकर मेडल लेना चाहिए। इस पर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि हम सर्वेंट डिप्टी सीएम की बातों का जवाब नहीं देते।