कर्नाटक में कांग्रेस को सत्ता में आए अभी डेढ़ महीने का समय बीता है, इस महीने कार्यकाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया एक के बाद एक ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। वहीं अब कर्नाटक के मुखिया ने एक अनूठी और सराहनीय पहल की है।
कर्नाटक कांग्रेस सरकार ने एसिड अटैक सर्वाइवर का दर्द बांटने के लिए उसे नौकरी देकर आत्मनिर्भर बनाने का ऐलान किया है। ये नौकरी कोई छोटी मोटी नौकरी नहीं हैं, इस नौकरी को ज्वाइन करने के बाद वो प्रदेश के मुख्मयंत्री सिद्दारमैया के साथ काम करेगी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
दरअसल, कनार्टक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को सिद्धारमैया ने अपने आवास पर जन शिकायतें सुन रहे थे।जिसमें एसिड अटैक से पीड़ित की पीड़ा सुनने के बाद मौके पर ही रोजगार देने का वादा किया। एसिड अटैक सर्वाइवर को कान्ट्रेक्ट के आधार पर अपने मंत्रालय में नौकरी देने की पेशकश की है।
ये वो लड़की है जिस पर 28 अप्रैल, 2022 को हमला हुआ था वह एम.कॉम पोस्ट ग्रेजुएट है। उसने और उसके माता-पिता ने जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री से नौकरी की अपील की।
उसने बताया कि इससे पहले उसने कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई से अपील की थी लेकिन उसे रोजगार नहीं मिला। लड़की ने बताया कि उन्होंने रोजगार के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से भी अपील की थी, उन्होंने केवल वादा किया था लेकिन पीड़ित को नौकरी नहीं दी।
बयान के मुताबिक पीड़िता की गुहार सुनकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उसे अपने मंत्रालय में अनुबंध के आधार पर नौकरी देने का निर्देश दिया।