कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल सहित कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार केा चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व विशेष तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक और भ्रामक टिप्पणियों के खिलाफ शिकायत की है। इसके साथ ही कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अमित शाह का बयान बिल्कुल भी तथ्यों पर आधारित नहीं है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि कांग्रेस पार्टी अगर कर्नाटक में सत्ता आती है तो वह यह करेगी, वह करेगी। उन्होंने कहा कि इन बातों का कोई भी आधार नहीं है। यह बातें केवल चुनाव में वोट और जीत हासिल करने के मकसद से फैलाई गई हैं। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यही वजह है कि हमने चुनाव आयोग से इन लोगों के प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है।