बागपत के आठ लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस ने भाजपा के पूर्व जिलामंत्री सतपाल उपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई कर दी। सतपाल, उसके बेटे नीरज, विशाल और पत्नी कृष्णा के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी का मुकदमा दर्ज किया है।आरोप लगाया कि पक्का घाट मंदिर के पास कार्यालय खोलकर शहर के लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की जा चुकी है। इस मामले में सीओ हरीश भदौरिया का कहना है कि सतपाल उपाध्याय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नीरज, विशाल और कृष्णा फरार हैं।