शामली के मदरसे में मौलाना के द्वारा उर्दू की पढ़ाई करने आई छात्रा के साथ हुई रेप की घटना के मामले में करनाल पुलिस ने शामली पुलिस को मुकदमा की कॉपी भेज दी है। गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र में हुए नाबालिग के साथ रेप के मामले में शामली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। 4 दिन पहले आरोपी मौलना ने वारदात को अंजाम दिया था।
गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र के मदरसे में उर्दू की पढ़ाई करने आई करनाल की एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई थी। जिसमें नाबालिग बच्चों की आप बीती बताने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। छात्रा ने अपने घर पहुंच करकरनाल के महिला थाने में आरोपी मौलाना मसरूफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद हरियाणा की पुलिस ने मुकदमे को शामली पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है।
मुकदमा ट्रांसफर होने के बाद एफआईआर की कॉपी के आधार पर अब शामली की पुलिस जांच करेगी। हालांकि नाबालिक छात्रा के साथ घटना को अंजाम देकर आरोपी मौलाना मसरूफ मौके से फरार है। बताया जा रहा है कि इसी मदरसे में पीड़िता की दो चचेरी बहनें भी पढ़ती थी। उनके विरोध करने पर उनको कई घंटे तक बाथरुम में बंद रखा गया था।
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह का कहना है कि गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र में मौलाना पर एक नाबालिग बच्ची के द्वारा रेप करने का आरोप लगाया गया है। जिसमें करनाल पुलिस में पीड़िता ने मुकदमा पंजीकृत कराया है। उसकी रिपोर्ट अब शामली पुलिस को मिली है। पुलिस अब कानूनी कार्रवाई कर रही है। पीड़िता के 164 के बयान कराए जाएंगे और फिर आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी मौलाना मसरूफ को गिरफ्तार किया जाएगा।