मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें चल रही हैं। इसी बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश  ने कमलनाथ के बीजेपी में जाने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात करता हूं, कमल नाथ की नहीं।
जयराम रमेश ने कहा, “कल शाम को राहुल गांधी को खबर मिली कि वायनाड में हाथी और मनुष्य के बीच संघर्ष चल रहा है, जिसकी वजह से पिछले 2 महीनों में 5-6 लोगों की मृत्यु हुई है। इसको लेकर लोगों में नाराजगी है…इसीलिए वे कल वाराणसी से रवाना हुए…आज सुबह वे वायनाड में रहेंगे और आज दोपहर 3 बजे प्रयागराज से फिर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत होगी।”
सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ अपने सांसद बेटे नकुलनाथ, करीब एक दर्जन विधायक और पूर्व विधायकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं। इन अटकलों के बीच शनिवार को कमलनाथ अपने बेटे नकुल के साथ दिल्ली पहुंचे। वहीं, इस पर जब मीडिया ने कमल नाथ से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर कुछ ऐसा होगा तो आप लोगों को जानकारी दे दी जाएगी। माना जा रहा है कि राज्यसभा सीट न मिलने से कमलनाथ नाराज हैं। इसी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि विधानसभा चुनाव में हार मिलने के बाद कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद जीतू पटवारी(Jitu Patwari) को राज्य की कमान सौंपी गई थी। बता दें, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 230 सीटों में से 163 सीटें जीती थीं। वहीं, कांग्रेस को सिर्फ 66 सीटों पर जीत मिली थी। सूत्रों की मानें तो विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार को लेकर राहुल गांधी कमलनाथ से नाराज हैं और इसी के चलते उन्हें पार्टी ने राज्यसभा नहीं भेजा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights