कनाडा के ओंटारियो प्रांत में तीन दिन पहले लापता हुई 21 वर्षीय भारतीय छात्रा मृत पाई गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोमवार को एक पोस्ट में भारतीय छात्रा वंशिका की मौत की पुष्टि की। पोस्ट में कहा गया है, “ओटावा में भारतीय छात्रा वंशिका के निधन की सूचना से हमें गहरा दुःख हुआ है। संबंधित अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।”
उच्चायोग से जुड़े एक भारतीय-कनाडाई संघ द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट के अनुसार, वंशिका पिछले शुक्रवार को ओटावा में ‘7 मैजेस्टिक ड्राइव’ स्थित अपने आवास से किराये का कमरा देखने के लिए रात करीब आठ से नौ बजे के बीच निकली थी, जिसके बाद वह लापता हो गई थी। पोस्ट के अनुसार, उसी रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर उसका फोन बंद हो गया था और अगले दिन उसकी एक बहुत जरूरी परीक्षा थी, लेकिन वह उसमें नहीं पहुंची।
यह बात हैरान करने वाली थी क्योंकि वह ऐसा कभी नहीं करती थी। उच्चायोग ने कहा कि वह सभी संभव सहायता प्रदान करने के लिए शोक संतप्त परिजनों और स्थानीय संगठनों के साथ लगातार संपर्क में है। इससे पहले उच्चायोग ने लोगों से अपील की थी कि अगर किसी को वंशिका के बारे में कोई जानकारी हो तो वे स्थानीय संगठनों से संपर्क करें।