पूर्वी उत्तर प्रदेश में इन दिनों ठंड का सितम जारी है। साथ ही शीतलहर, गलन लोगों की मुश्किलों को और बढ़ाती नजर आ रही है। लेकिन महादेव की नगरी में बाबा के भक्तों की आस्था को यह सर्दी डिगा नहीं पा रही है। इस दौरान भक्त गंगा स्नान कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

ऐसे ही एक भक्त दीपक ने बताया कि काशी में बहुत अच्छी ठंड पड़ रही है। इसमें गंगा जी का बहुत अच्छा लुक आ रहा है। कोहरा है लेकिन हमारी आस्था और मजबूत हो रही है। यहां का विहंगम दृश्य और भी अच्छा लग रहा है।

श्रद्धालु प्रिया सिंह का कहना है कि घाट में आकर उसे बहुत अच्छा लग रहा है। कोहरे में कुछ दिख नहीं रहा है। बच्चे इंजॉय कर रहे हैं। इस ठंड में भक्तों को आस्था काफी दिखाई दे रही है।

एक और भक्त ने बताया कि हम लोग को सुबह से ही घाटों में स्नान करने वालों की भीड़ देखने को मिल रही है। इनके सामने ठंड का कोई असर नहीं है। बच्चे के साथ बूढ़े भी गंगा में डुबकी लगाने के लिए बेताब दिखे। उनका मानना है कि बाबा की नगरी में आस्था के आगे सभी चीजें बौनी हो जाती हैं।

साल के पहले दिन से ही काशी विश्वनाथ मंदिर और घाटों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। काशी विश्वनाथ मंदिर नव्य-भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम का आलम यह था कि बाबा दरबार में पहुंचने वाले मार्गों पर भक्तों का रेला लग गया था।

येलो व रेड जोन में लोगों को घंटों लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। तब जाकर उन्हें बाबा का दर्शन मिला। काल भैरव मंदिर काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। विशेश्वरगंज मार्ग से लेकर मंदिर तक लंबी लाइन लगी थी।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दो दिन पहले सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान सामान्य है, लेकिन यूपी में जेट स्ट्रीम (जमीन से छह किमी ऊपर चल रहीं बर्फीली हवा) के कारण सर्दी सितम ढा रही है। अब कुछ दिनों तक गलन लोगों को परेशान करेगी। पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इस वजह से एक-दो दिन में ठंड का असर भी बढ़ेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights