एक तरफ जहां पूरे देश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह बना है। वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोगों पैदल ही पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में कानुपर के रहने वाले रवि, मध्य प्रदेश विदिशा के रहने वाले दिनेश शर्मा सहित कई लोग पैदल यात्रा करके अयोध्या पहुंचने की तैयारी में हैं।
पैरों में पड़े छाले कानुपर के रहने वाले रवि श्रीवास्तव कहते हैं मैं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हूं। आज मैं ही नहीं बल्कि पूरा देश खुश है। आज प्रभु श्रीराम आ रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा है। इस दौरान इन्होंने भजन भी सुनाया। उन्होंने मोदी-योगी के कार्यों की सराहना भी की। इनके पैरों में छाले भी पड़ गए हैं लेकिन रामलला के दर्शन के आगे कुछ भी पता नहीं चल रहा है।
लोगों से की यह अपील दिनेश शर्मा ने कहा कि मैं सभी रामभक्तों से अपील करता हूं कि वे सभी यहां आए और प्रभु श्रीराम के दर्शन करें। जरुरी नहीं कि आप 22 को ही आए। इसके बाद भी आप आ सकते हैं।
झांसी के रहने वाले आलोक बताते हैं कि मेरी प्रभु श्रीराम में गहरी आस्था है। इसके लिए मैं तीन सौ किलोमीटर पैदल दूरी तय कर लखनऊ तक पहुंचा हूं। कल हम सब अयोध्या पहुंचेगे और प्रभु श्रीराम के दर्शन करेंगे।