जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में चली मुठभेड़ में दूसरा आतंकी भी मार गिराया गया है। तीसरे आतंकी से अभी भी मुठभेड़ जारी है। यह आतंकी कठुआ के हीरानगर सेक्टर के सैदा सुखाल गांव के वैष्णों माता मंदिर के पीछे छीपा हुआ है। आतंकी जहां छिपे हैं वहां घना जंगल है। ऐसे में भारतीय सैन्य बल (Indian Security Forces) इन्हें मार गिराने के लिए ड्रोन की भी मदद ले रहे हैं।
गौरतलब है कि पहले लश्कर ए तैयबा से संबंध रखने वाले इन आतंकियों में से एक पाकिस्तानी आतंकी को भारतीय सेना ने मंगलवार को ही मार गिराया था। इस मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान भी शहीद हो गया है। यह जवान मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा कर रहने वाला था। यह सीआरपीएफ जवान परिवार में इकलौता था।
लश्कर ए तैयबा के यह आतंकी कितनी तैयारी के साथ पाकिस्तान से आए हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन आतंकियों ने डीआईजी और एसएसपी की गाड़ियों पर आज गोलियों की बौछार कर दी। गनीमत यह रही कि दोनों ही अधिकारी इस हमले में किसी तरह से बचने में कामयाब रहे। इसके बाद इन्हें मार गिराने का घेरा सख्त हो गया है।