कठुआ में फिर से मुठभेड़ शुरु होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार कठुआ के जुथाना क्षेत्र में गोलीबारी जारी है। इस दौरान पंजाब केसरी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2 से 3 जवान घायल हुए भी बताए जा रहे हैं। फिलहाल जवानों को GMC में उपचार के लिए ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार जुथाना क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के जवानों में मुठभेड़ शुरु हो गई। इस दौरान मौके पर पेरा मिलिट्री फोर्स, एस.ओ.जी., पुलिस, सेना के जवान मौजूद हैं। दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही है। वहीं सुरक्षाबलों के जवानों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है।
गौरतलब है कि कठुआ में आए दिन आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ होने के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं सुरक्षाबल भी पूरी मुस्तैदी से आतंकियों को खदेड़ने में जुटी हुई है। जिस क्षेत्र में मुठभेड़ हो रही है उस क्षेत्र में बीते दिनों कुछ संदिग्ध देखे जाने की भी सूचना मिली है।