बदायूं। गंगा तट पर लगे ककोड़ा मेले का रविवार को शुभारंभ होगा। एडीजी पीसी मीणा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम मनोज कुमार, एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने मेले का स्थलीय और नाव से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम के पास महिला पुलिस तैनाती की गई है।
मेले में सुरक्षा को लेकर पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती और सभी स्थानों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। गंदगी का नदी में प्रवाह न हो और मेला में नियमित रूप से साफ सफाई रहे इसके लिए निर्देश दिए गए है। मेले में तैनात चिकित्सकों व एंबुलेंस के वाहन चालकों के नाम, नंबर और तैनाती स्थल की सूची सेक्टर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करा दी गई है। मेले में अस्थाई चिकित्सालय बनाया गया है। यहां दवाएं उपलब्ध कराई गई है।
पुलिस को समय से ड्यूटी पहुंचे के लिए कहा गया है। गाड़ियों और नदी में नावों के माध्यम से सुरक्षात्मक जानकारी के लिए अनाउंसमेंट नियमित रूप से होता रहेगा। खोया पाया की व्यवस्था बेहतर ढंग से करने के लिए जगह जगह वॉलिंटियर्स की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एके श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजय प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर, एएमए सुरेन्द्र दूबे समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।