देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज काफी खराब है, दिल्ली से लेकर कश्मीर तक कई जगहों पर आज बारिश हो सकती है, हालांकि कहीं कम और कहीं ज्यादा बरसात के आसार हैं, मौसम विभाग ने कई प्रांतों में अलर्ट जारी किया हुआ है।
यूपी और उत्तराखंड में रविवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा और आज भी यहां के कई इलाकों में भारी बारिश और कुछ जगहों पर हल्की बारिश की आशंका है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बरसात के कारण अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और आज भी यहां पर अलर्ट जारी किया गया है।
मालूम हो कि यूपी के अलावा बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड , पूर्वोत्तर , ओडिशा और दक्षिण भारत में भी भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी है, कुछ स्थानों पर भूस्खलन होने की भी आशंका दिखाई पड़ रही है इसलिए मौसम विभाग ने यहां पर अलर्ट जारी किया हुआ है तो वहीं दिल्ली में हल्की बारिश के आसार हैं, जिसके बारे में भी चेतावनी जारी की गई है।
तो वहीं दक्षिण में भी बरसात होने के आसार हैं, कर्नाटक और केरल में भी मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है तो वहीं तेलंगाना और आंध्रा में भी भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अब अपने अंतिम पड़ाव में है और ये जल्द ही वापसी के लिए उत्तर से दक्षिण की ओर मूव करेगा इसलिए कई राज्यों में ज्यादा तो कहीं कम बरसात आने वाले एक हफ्ते में नजर आएगी, फिलहाल महीने के अंत तक हर जगह मौसम शुष्क हो जाएगा।