पश्चिम बंगाल में रंगापानी और निजबाड़ी के बीच में एक बड़ा ट्रेन हादसे में कई रेल यात्रियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह हादसा आज सुबह 8.45 बजे रंगपानी रेलवे स्टेशन पर हुआ।
मिली सूचना के अनुसार, कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से आ रही माल गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन सियालदाह जा रही थी।
भीषण दुर्घटना के बाद एक्सप्रेस ट्रेन की पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये।
खबरों के अनुसार, हादसे में कुछ यात्रियों की मौत होने की भी खबर आ रही है।
कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी और निजबाड़ी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई, एक्सप्रेस ट्रेन सियालदाह जा रही थी। एक्स्प्रेस ट्रेन निजबाड़ी से पहले खड़ी थी, एक ही पटरी पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार से मालगाड़ी ने ट्रेन को टक्कर मार दी।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, रेलवे अफसर और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गये हैं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
ट्रैक से बोगियों को हटाकर फंसे यात्रियों को निकालने का काम भी तेजी से किया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंचनजंगा की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं और कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
बता दें कि ट्रेन न्यू जलपाई गुड़ी से निकली ही थी और किशनगंज होकर सियालदाह जा रही थी।
विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है। फिलहाल बचाव और राहत कार्य जोरों पर शुरू हो चुका है।