करण जौहर के डायरेक्शन में बनी रणवीर-आलिया की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है। जैसे वीकेंड में फिल्म ने अच्छी कमाई की थी वहीं, अब फिल्म की रफ्तार कम हो रही है। चलिए यहां जानते हैं ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने मंगलवार यानी रिलीज के पांचवे दिन कितने का कलेक्शन किया है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पांचवे दिन रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने केवल 7.25 करोड़ की कमाई की है इसके बाद फिल्म का कुल आंकड़ा 60.17 करोड़ हो गया है।
बीते चार दिनों की कमाई की बात करें तो 11.1 करोड़ की पहले दिन कमाई करने वाली आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ने दूसरे दिन 16.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं तीसरे दिन 18.75 करोड़ अपने नाम किए थे जबकि सोमवार को यह आंकड़ा आधा यानी 7.02 करोड़ हो गया था।
गौरतलब है कि 160 करोड़ के बजट में बनीं करण जौहर द्वारा निर्देशित रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह के अलावा सुपरस्टार धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights