इंडियन प्रीमियर लीग 2023 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे रोमांच बढ़ता जा रहा है। इसी बीच बल्‍लेबाजों और गेंदबाजों में ऑरेंज और पर्पल कैप कैप की रेस भी जारी है। ऑरेंज कैप की दौड़ में एक बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस टॉप पर बरकरार हैं तो राजस्‍थान रॉयल्‍स के यशस्‍वी जायसवाल दूसरे और गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल तीसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं, चेन्‍नई के डेवोन कॉनवे चौथे तो विराट कोहली चौथे 5वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं। पर्पल कैप की दौड़ में अब गुजरात टाइटंस के मोहम्‍मद शमी पहले तो राशिद खान दूसरे पायदान पर आ गए हैं। चेन्‍नई के तुषार देशपांडे तीसरे स्‍थान पर खिसक गए हैं। वहीं, चौेथे और पांचवें स्‍थान पर क्रमश: पीयूष चावला और युजवेंद्र चहल हैं। आगामी मैचों में ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए जंग जारी रहेगी। देखने वाली बात ये होगी कि इस सीजन के अंत में इन कैप का हकदार कौन होगा?
Rank Player Team Match
Run

1 फाफ डु प्‍लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 511
2 यशस्‍वी जायसवाल राजस्‍थान रॉयल्‍स 11 477
3 शुभमन गिल गुजरात टाइटंस 11 469
4 डेवोन कॉनवे चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 11 458
5 विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 419

आईपीएल 2022 में जोस बटलर के नाम रही ऑरेंज कैप

आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप पर जोस बटलर ने कब्‍जा जमाया था। बटलर ने 627 रन बनाए थे। उस दौरान अन्‍य कोई भी बल्‍लेबाज उनके आसपास भी नहीं था। दूसरे नंबर पर केएल राहुल थे, जिन्‍होंने 537 रन बनाए थे। इसके बाद क्विंटन डिकॉक 502 रन के साथ तीसरे पायदान पर तो फाफ डु प्‍लेसिस 443 रन के साथ चौथे और डेविड वॉर्नर 427 रन बनाकर पांचवें पायदान पर रहे थे।

 

Rank Player Team Match
Wicket
1 मोहम्‍मद शमी गुजरात टाइटंस 11 19
2 राशिद खान गुजरात टाइटंस 11 19
3 तुषार देशपांडे चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 11 19
4 पीयूष चावला मुंबई इंडियंस 10 17
5 युजवेंद्र चहल राजस्‍थान रॉयल्‍स 11 17

आईपीएल 2022 में पर्पल कैप की बात करें तो युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्‍यादा 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। हालांकि हसरंगा पर्पल कैप हासिल करने से चूक गए थे। हसरंगा ने 2022 में 26 विकेट चटकाए थे। उनके बाद तीसरे स्‍थान पर कगिसो रबाडा थे, जिन्‍होंने 23 विकेट हासिल किए थे और चौथे नंबर पर युवा गेंदबाज उमरान मलिक ने 22 विकेट हासिल किए थे तो चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव 21 विकेट के साथ पांचवें पायदान पर रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights