पूरा देश आज एक साथ खड़ा हुआ हैष राजनीति से परे हटकर सभी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भारतीय सेना की तारीफ की है। पहलगाम में मासूम पर्यकटों की हत्या करने के बाद आतंकी सातवें आसमान पर थे लेकिन भारत ने दो हफ्ते का वक्त लिया और पहलगाम की साजिश रचने वालों तो नहीं बख्सा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर अब अमित शाह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम में निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या पर भारत का जवाब है। मंगलवार देर रात को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचे पर हमला करने के कुछ घंटे बाद शाह ने अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही।
गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार भारत पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए संकल्पित है और इसके लोग आतंकवाद को जड़ों से समाप्त करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम में निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या पर भारत का जवाब है।
शीर्ष सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि बुधवार की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए कई सटीक हमलों में 80 से अधिक आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर नामक सीमा पार की कार्रवाई में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए की गई जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।