सहारनपुर। ऑनलाईन दवा कारोबार में धोखाधड़ी होने का आरोप लगाते हुए आज डिस्ट्रिक सहारनपुर कैमिस्ट एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की बैठक में सरकार से इस कारोबार पर रोक लगाये जाने की मांग की गई, ताकि रोगियों के जीवन से खिलवाड़ न हो सकें।
आज किशनपुरा स्थित एसोसिएशन के कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिला महामंत्री सुनील ठाकुर ने बताया कि देश व प्रदेश के सभी दवा व्यापारी एवं दवाईयों के अधिकृत विक्रेता ऑनलाइन कारोबार का विरोध कर रही है। क्योंकि ऑनलाइन कम्पनियों के पास लाइसेंस या फार्मासिस्ट की देख रेख में दवाईयों की बिक्री हो रही है, यह कोई तय नहीं कर सकता। साथ ही दवाई मानक के अनुरूप है या मानके विपरीत यह भी कोई बता नहीं सकता, क्योंकि कई मामले ऐसे सामने आये है, जिसमें नकली दवाई होने की आशंका हो रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में सन्नी नाम के व्यक्ति द्वारा एक क्रीम ऑनलाईन कम्पनी द्वारा 11 मार्च को बुक कराई गई थी, जिसकी डिलीवरी 15 को प्राप्त हुई तो क्रीम रेपर और अंदर करीम का बेच नम्बर और मूल्य वही है, लेकिन रेपर पर एक्सपायरी डेट 06/2025 और अंदर करीम की एक्सपायरी डेट 09/2024 थी और देखने से भी डुब्लिगेट प्रतीत हो रही थी। ऐसा ही मामला नागल से संज्ञान में आया था। महामंत्री सुनील ठाकुर ने कहा कि दवा व्यापार जीवन सुरक्षा से जुड़ा व्यापार है। सरकार को ऑनलाइन दवा बिक्री पर रोक लगानी चाहिए और जो कम्पनियां मानव जीवन से खिलवाड़ कर रही है, उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान देवेन्द्र वत्स, दीपक खरबंदा, नरेश अग्रवाल, मुकेश चौधरी, नीतिन गोयल, सन्नी अरोड़ा आदि दवा व्यापारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।