आज का समय ऑनलाइन का हो गया है, लोग ज्यादातर चीजें ऑनलाइन मंगवाते हैं। पर आनलाइन जैसी चीजें दिखती हैं वैसी होती नहीं हैं। लोग मंगवाते कुछ हैं और बॉक्स में से निकलता कुछ और ही है। कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ। उसने ऑनलाइन मोबाइल फोन ऑर्डर किया था लेकिन उसमें से जो निकला वो देख शख्स हैरान रह गया। दरअसल बॉक्स में मोबाइल की जगह एक बम था।
मामला मैक्सिको का है। न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में जैम प्रेस के हवाले से लिखा कि गुआनाजुआतो के लियोन में रहने वाले शख्स ने ऑनलाइन मोबाइल फोन ऑर्डर किया था लेकिन जब उसने बॉक्स खोला तो उसमें से बम निकला। न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि जब पैकेज पिछले सोमवार को आया, तो उस व्यक्ति की मां उसे अंदर ले गई और किचन टेबल पर रख दिया, इन्हें नहीं पता था कि पार्सल में क्या रखा है। बाद में जब शख्स ने पार्सल खोला तो ग्रेनेड निकला। उसने इसकी तस्वीरें भी ऑनलाइन शेयर की हैं।
शख्स ने फोन कंपनी से संपर्क किया और फिर उसके घर पर बम स्क्वायड को भेजा गया। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने उस व्यक्ति के घर की घेराबंदी कर दी। बम स्क्वायड टीम ग्रेनेड को डिएक्टिवेट करने में कामियाब रही। रक्षा अधिकारी इस पैकेज की जांच कर रहे हैं कि आखिर ग्रेनेड कैसे आया, क्योंकि मैक्सिको में यह प्रतिबंधित है।