एस. डी. ग्लोबल स्कूल में 22 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। स्कूल के छात्रों ने लघु नाटिका पौधरोपण पृथ्वी का इतिहास पोस्टर के माध्यम से बहुत से संदेश प्रदान किए पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल 2024 मनाया गया है इस दिन एस. डी. ग्लोबल स्कूल के सभी विद्यार्थियों व समस्त स्टाफ ने पृथ्वी दिवस पर स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण किया व स्कूल में पोस्टर प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता भी हुई जिसमे नन्हे नन्हे बच्चो ने हरी व नीले रंग की ड्रेस पहनकर भी आए । स्कूल के निर्देशक डॉ सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि अर्थ डे को मनाने की शुरुआत 1970 में हुई थी सबसे पहले अमेरिकी सीनेटर गेलाई नेल्सन ने पर्यावरण की शिक्षा के तौर पर इस दिन की शुरुआत की थी ।1 साल पहले 1969 में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में तेल रिसाव की वजह से त्रासदी हो गई थी इस हादसे में कई लोग आहत हुए और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने का फैसला किया गया इसके बाद नेल्सन के आहान पर 22 अप्रैल को लगभग 2 करोड़ अमेरिकियों ने “पृथ्वी दिवस” के पहले आयोजन में हिस्सा लिया था वही स्कूल की प्रधानाचार्य साक्षी सिंह ने बहुत ही अच्छा संदेश दिया कि “पृथ्वी की सुरक्षा मानव जीवन की रक्षा” स्कूल के प्रांगण में सभी ने मिलकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने की शपथ भी व ताकि हमारी पृथ्वी स्वस्थ हो सके और हम सब भी स्वस्थ रह सके।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के समस्त शिक्षकगण प्रीति गोयल (कोऑर्डिनेटर), शैलजा, आस्था, अमरप्रीत, इशविंदर, रेखा, श्वेता, विदुषी, स्वाति, अमिता, प्रीति शर्मा, पूजा पाल, गुलनाज, , रितु, सुमित गुप्ता, रवि, सौरभ, हिमांशु , आदि का सहयोग रहा ।