मुजफ्फरनगर। एसवीएम. योगा एण्ड हैल्थ साईंसेज कॉलिज, जानसठ रोड़, मुजफ्फरनगर में गांधी जयन्ती के अवसर पर ‘‘ अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस‘‘ बडे हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्रबन्ध समिति के सचिव अरूण खण्डेलवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी देश की स्वतन्त्रता के लिए लड़ने के अपने अहिंसक तरीकों के लिए जाने जाते हैं तथा समाज में किसी धर्म जाति के आधार पर भेदभाव न हो, सबके साथ समान व्यवहार हो तथा महिलाओं को समान अधिकार मिले आदि तथ्यों से अवगत कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय में पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। निर्णायक के रूप में कॉलिज के असि. प्रो. डा. शशिकान्ता शर्मा, डा. ललिता त्यागी डा. जूही गौतम तथा कु. शिवानी शर्मा रहें। पोस्टर प्रतियोगिता में बालक वर्ग में तुषार शर्मा, असजद इलाही प्रथम, वंश पाल, निखिल कुमार तृतीय तथा बालिका वर्ग में कु. सपना सैनी प्रथम, खुशी द्वितीय एवं सुहानी, मानवी तृतीय स्थान पर रहें। इसके अतिरिक्त भाषण प्रतियोगिता में अदिति त्यागी एवं तुबा खान ने अपने विचारों से ताँलिया बटोरी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने ‘‘ अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस ‘‘ को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अन्त में महाविद्यालय के कार्यावाहक प्राचार्य डा. नीरज कुमार त्यागी ने सभी छात्र/छात्राओं को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर आर्शीवाद एवं शुभकामनाए दी। वहीं छात्र/छात्राओं को यह संदेश दिया कि ‘‘बुरा मत देखों, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो‘‘ गांधी जी के वचनों को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी तथा सभी छात्र/छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।