सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। विकास प्राधिकरण सहारनपुर द्वारा मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण / नये शहर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत आज प्राधिकरण कार्यालय में बुधवार से प्रस्तावित न्यू टाउनशिप हेतु ग्राम चुनहेटी गाडा, सैदपुरा एवं मौ० बहलोलपुर के कृषको की सहमति के आधार पर उनकी भूमि कय किये जाने हेतु बैनामे से सम्बन्धित कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। प्राधिकरण उपाध्यक्ष संतोष राय ने बताया कि आज इस योजना की पहल पर माला पहनाकर कृषको को सम्मानित किया गया। बुधवार को ग्राम चुनहेटी गाडा के अन्तर्गत कृषक जावेद अख्तर, शहजाद पुत्रगण, मौ० हनीफ, श्रीमती जमीला पत्नी मौ० हनीफ,आरिफ, मौ०आदिल, वाजिद व मौ० आसिफ पुत्रगण, मौ० आशिक एवं ग्राम सैदपुरा के अन्तर्गत कृषक कासिम व वसीम पुत्रगण सलीम, इरफान, इरशाद, नौशाद पुत्रगण शरीफ, रब्बानी, शब्बानी पुत्रगण दिलशाद, कु० शमीना पुत्री दिलशाद के पक्ष में नियमानुसार एकमुश्त भूमि मूल्य का भुगतान कर बैनामे की कार्यवाही की एवं कृषको का शासन की महत्त्वपूर्ण योजना में सहयोग प्रदान किये जाने हेतु आभार प्रकट किया गया। शीघ्र ही सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा योजना हेतु चिन्हित स्थल पर मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण / नये शहर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत न्यू टाउनशिप विकास कार्यों हेतु प्रारम्भ की जायेगी। न्यू टाउनशिप में आवासीय /व्यावसायिक भूखण्ड, पार्को, कीडा स्थल, ग्रीन एरिया, कम्यूनिटी सेंटर, हास्पिटल, शैक्षिक संस्थान आदि एवं निम्न आय वर्ग/अल्प आय वर्ग के व्यक्तियों के लिए भवनो का निर्माण प्रस्तावित किये गये है। इस दौरान प्रदीप कुमार शर्मा,सार्थक शर्मा, अवर अभियंता प्रदीप गोयल व अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights