बिहार से स्मैक और चरस लाकर कई जिलों में सप्लाई करने वाले आरोपी को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 6.89 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। जिसकी बाजार में कीमत 30 लाख रुपये बताई गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
बिहार के थाना रक्सोल पूर्वी चम्पारन निवासी अमित कुमार के पास से बरामद हुए चरस को सहारनपुर में एक महिला तस्कर को देने के लिए जा रहा था। बरामद चरस की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपये बताई जा रही है। एसटीएफ एसपी अब्दुल कादिर ने बताया कि आरोपी को लंबे समय से ट्रेस किया जा रहा था। उसे मंगलवार की देर रात थाना गलशहीद क्षेत्र के संभल बस अड्डे के पास फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मादक पदार्थों को बिहार निवासी मास्टर से लेकर आता है। जिसे कई जिलों में सप्लाई करता है। इस बार वह सहारनपुर निवासी रशीला को सप्लाई देने के लिए जा रहा था। जिससे इसे मोटा मुनाफा होता है। आरोपी तस्कर का एसटीएफ ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।