सहारनपुर। आज बुधवार को पुलिस लाईन से सड़क सुरक्षा माह नवम्बर-2023 का हुआ आगाज।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपीन ताडा सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक यातायात सिदार्थ वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन एव
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एम पी सिंह के साथ आमजन को यातायात नियमों का पालन एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस लाईन, सहारनपुर से यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर यातायात माह नवम्बर-2023 का सुभारम्भ किया गया। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रैली में शामिल कर्मी आमजन महिलाओं ,बच्चो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किए जाने के लिए आज पुलिस द्वारा पुलिस लाईन से दोपहिया वाहन रैली को रवाना किया गया।
पुलिस लाईन से दो पहिया वाहनों पर सवार पुरुष व महिलाओं को सम्भागीय परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमों के प्रति ट्रैफिक पुलिस के जवान व महिलाओं सिपाहीयो को जागरूक करने के लिए दोपहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा के स्लोगन के साथ यह रैली पुलिस लाइन से आरम्भ होकर बजोरिया रोड, देहरादून रोड, चौक घण्टाघर, अग्रसैन चौक, कोर्ट रोड़, कलेक्ट्रेट होते हुए पुलिस लाईन पहुंच संपन्न होगी। महिलाओं की दोपहिया रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया । इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एम पी सिंह,यांत्रिक परिवहन अधिकारी वी वी शुक्ला, सीओ ट्रैफिक रामकरण ,सीओ रूचि गुप्ता,वार्डन व काफी संख्या में स्टाफ मौजूद रहा।