सहारनपुर। जनपद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ठगे गये 50,000,00/- रूपये (50 लाख) वापस करवाने पर इण्डियन आर्मी के सेवानिवृत्त कर्नल सहाब द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर से भेंट कर धन्यवाद व्यक्त करते हुए दिया गया प्रशंसा पत्र । सोमवार को इंडियन आर्मी के (सेवानिवृत्त) कर्नल बलबीर सिंह पुत्र स्वo हरीश चन्द्र सिंह निवासी 33/14, गणपति कुंज 23 सर्कुलर रोड देहरादून, उत्तराखण्ड ने पुलिस आफिस सहारनपुर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर से भेंट कर पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही पर अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया एंव एक प्रशंसा पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर को भेंट किया गया। सेवानिवृत्त कर्नल सहाब आज करनाल देहरादून से सहारनपुर पहुंचे और उन्होंने पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस घटना से पहले उनके मन में पुलिस को लेकर पूर्वाग्रह था लेकिन जिस तरह से पुलिस ने उनकी मदद करते हुए पैसे वापस दिलाए हैं, उसके लिए वह हृदय से आभारी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने सेवानिवृत्त कर्नल सहाब का अभिवादन किया इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की और कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति के साथ कोई धोखाधड़ी हुई है तो उसकी कंप्लेंट जरूर दर्ज करायें, पुलिस मदद करेगी इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि जब भी आप जमीन की खरीद फरोख्त करते हैं तो अच्छी तरह से जांच पड़ताल करने के बाद ही पैसा दें। जो भी रकम आप दे रहे हैं उसे बैंक के द्वारा ही दें ताकि आप पर दिए गए रकम का सबूत रहे।
इस प्रकार था प्रकरणः- दिनाँक 01.02.2023 को थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर पर कर्नल बलबीर सिंह (सेवानिवृत्त) पुत्र स्वo हरीश चन्द्र सिंह निवासी 33/14 गणपति कुंज 23 सर्कुलर रोड देहरादून,उत्तराखण्ड द्वारा एक लिखित तहरीर दी गयी कि महेश आदि द्वारा एक राय होकर एक पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत फर्जी लिखा पढ़ी करके नौटेरी एग्रीमेंट तैयार कर धोखाधड़ी कर वादी से 50 लाख रूपये ठग लेना व रूपये वापस माँगने पर वापस ना देना तथा फोन पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर दी। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर कई गभीर धाराओं में बनाम (1) महेश कुमार त्यागी आदि सहित 08 नफर के विरुध्द अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी। दौराने विवेचना सर्वप्रथम अभि0गण के बैंको के खातो को सीज कराया गया ।ताकि उनमें जमा धन राशि सुरक्षित रह सके। अभियोग में कठिन परिश्रम कर महेश त्यागी आदि 08 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा माननीय न्यायालय से आदेश कराकर वादी मुकदमा कर्नल बलबीर सिंह (सेवानिवृत्त) पुत्र स्व० हरीश चन्द्र सिंह निवासी 33/14, गणपति कुज 23 सर्कुलर रोड देहरादून, उत्तराखण्ड का अभियुक्तगण द्वारा जालसाजी एवं धोखाधडी कर हडपे गये 50 लाख रुपया उनके बैंक खाते में माह सितम्बर में वापस कराया गये थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights