सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। आज रात्रि नए साल 2024 की संध्या को लेकर शहर कर के लोगों व युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है। वहीं नए साल की आड में किसी तरह का हुडदंग न हो इसके लिए पुलिस विभाग भी पूरी तरह चौकस हो गया है। एसएसपी डॉ विपीन ताडा सहारनपुर ने बताया कि पुलिस नए साल को लेकर सड़कों पर हुडदंग मचाने वालों पर अपनी कड़ी नजर बनाए रखेगी। सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। 21 थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है देर रात्रि सड़कों पर शराब पीके स्टंट करने वालों से भी पुलिस सख्ती से निपटेगी।
नव वर्ष के स्वागत को लेकर जनपद के सभी होटल व रेस्टोरेंट सजाये जा रहे है जहां पर आज शाम को जश्न मनाने व शराब पार्टी की तैयारी पूरी जोरो पर है।
आबकारी विभाग भी पूरी तरह से मुस्तेद है, जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर ने बताया बगैर ऑकेजनल बार कि यदि किसी रेस्टोरेंट, फार्म हाउस, बैंक्विट हॉल में शराब चलती मिली उसके विरुद्ध लाइसेंस निलंबित कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। सभी आबकारी टीमें वह प्रवर्तन दल को अलर्ट कर दिया गया सभी टीमें लगातार हर क्षेत्र में घूम-घूम कर सभी पर नजर रखेंगे व चेकिंग करेगी।
वही जगजाहिर है कि कुछ होटलों में व रेस्टोरेंट पर गुप् चुप शराब पार्टी चलेगी ,सूत्र बताते है जनपद में कुछ जगहों पर देर रात सड़को पर शराब का सेवन करना व चिकन की दुकानों जैसे रेलवे रोड़ ,घंटाघर, व कुछ रेस्टोरेंट पर खुली शराब पिलाना अवैध रूप से कँटीन का चलना जारी है। वर्ष 2023 बीतने के बाद नए साल 2024 का आगाज होने वाला है और जश्न मनाने की तैयारियों में जुटे हुए सभी, हर साल लोग नए साल का धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाकर स्वागत करते हैं। पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते लोग ज्यादा जश्न नहीं मना पाए थे लेकिन इस बार काफी हद तक देश ने कोरोना से मुक्ति पायी लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है जिसे लेकर शासन के निर्देश पर पुलिस विभाग भी पूरी तरह चौकस हो गया है। नए साल पर हुडदंग मचाने वालों पर इस बार भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। नए साल पर कोई हुडदंग न हो, इसके लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे घरो मै नए साल पर कार्यक्रम का आयोजन करें, सड़कों पर किसी भी तरह का हुडदंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसे लोगाँ पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। वही देखना होगा देर रात तक चिकन सेंटर, रेस्टोरेंट पर अवैध रूप से शराब पिलाने वालो पर पुलिस व आबकारी विभाग किस तरह की कार्रवाई करता है।