सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। आज रात्रि नए साल 2024 की संध्या को लेकर शहर कर के लोगों व युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है। वहीं नए साल की आड में किसी तरह का हुडदंग न हो इसके लिए पुलिस विभाग भी पूरी तरह चौकस हो गया है। एसएसपी डॉ विपीन ताडा सहारनपुर ने बताया कि पुलिस नए साल को लेकर सड़कों पर हुडदंग मचाने वालों पर अपनी कड़ी नजर बनाए रखेगी। सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। 21 थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है देर रात्रि सड़कों पर शराब पीके स्टंट करने वालों से भी पुलिस सख्ती से निपटेगी।
नव वर्ष के स्वागत को लेकर जनपद के सभी होटल व रेस्टोरेंट सजाये जा रहे है जहां पर आज शाम को जश्न मनाने व शराब पार्टी की तैयारी पूरी जोरो पर है।