बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव का रेव पार्टी में सांपो का जहर सप्लाई मामले में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। रेव पार्टी में सांपो का जहर सप्लाई करने के मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीपल फॉर एनिमल संस्था (PFA) का काम ही नामी लोगों पर बेवजह आरोप लगाना और पैसे की उगाही करना है।
एल्विश यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया पर शेयर किए 13 मिनट 34 सेकेंड के एक वीडियो रेव पार्टी से लेकर सांपों के जहर की एफएसएल रिपोर्ट को लेकर भी कई तरह की बातें कही हैं। वीडियो में एल्विश ने कहा कि उनके खिलाफ केस दर्ज कराने वाला गौरव गुप्ता पीएफए का सदस्य है। संबंधित संस्था के सदस्यों का काम ही नामी लोगों पर बेवजह आरोप लगाना और उगाही करना है।
एल्विश यादव ने कहा कि वह नोएडा में हुई रेव पार्टी के समय मुंबई में था। उसका इस केस से कोई सरोकार नहीं है। पहले कोई उसके रेव पार्टी में होने की बात साबित करे। सपेरे को रोड से पकड़ लिया और आरोप लगाया कि मैं नोएडा की रेव पार्टी में था। अगर मेरे ऊपर लगे आरोप साबित कर हुए तो मैं नंगा होकर नाचूंगा। सांपों के जहर को लैब में टेस्ट कराओगे तो सांप का ही जहर जाएगा।
पिछले साल ही यूट्यूबर एल्विश यादव जहर की सप्लाई करने और रेव पार्टी के मामले में बुरे फंसे थे। नोएडा पुलिस ने एल्विश समेत सपेरों के खिलाफ केस दर्ज किया था। 5 लोग गिरफ्तार हुए थे। एल्विश से पूछताछ भी हुई थी। इसके बाद नोएडा पुलिस ने सपेरों के कब्जे से बरामद हुए सांपों के जहर को जांच के लिए FSL लैब भेजा था। इसकी रिपोर्ट अब आ गई है। FSL जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक, कोबरा करैत प्रजाति के सांपों का जहर पाया गया है। FSL रिपोर्ट सामने आने के बाद एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है।