लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बने मकानों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) ने हवाई अड्डे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 50 मकानों को गिराने का फैसला किया है, जो एयरपोर्ट की बाउंड्री से लगे हुए हैं और ऊंचाई के मानकों का उल्लंघन कर रहे हैं।
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि इस इलाके में बिना नक्शा पास कराए अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी, जिसके चलते कोर्ट के आदेश पर इन मकानों को सील करने की कार्रवाई की गई। वहीं, एलडीए के वीसी प्रथमेश कुमार ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। रिपोर्ट के अनुसार, यहां बने मकान हवाई अड्डे के फ्लाइट टेक-ऑफ और लैंडिंग मैनुअल के मानकों को पूरा नहीं करते। इस संबंध में एयरपोर्ट के चीफ ऑपरेटिंग अफसर अभिषेक प्रकाश ने 29 जुलाई को एलडीए को पत्र लिखा था, जिसके बाद तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था।