मुज़फ्फरनगर। मिल मन्सूरपुर स्थित एमडीएस विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज, मिल मन्सूरपुर के छः विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में चयन हो गया है। इस खुशी में विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में उनका तिलक लगाकर, अंगवस्त्र पहनाकर एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ विद्यालय प्रबन्धक सन्दीप कुमार एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार के द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस वर्ष भी सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, विद्या ज्ञान एवं नवोदय विद्यालय की विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस वर्ष विद्यालय की रिया सैनी पुत्री विनोद कमार, दक्ष कपासिया पुत्र सुशील कुमार, कार्तिक कुमार पुत्र अनिल कुमार, शौर्य प्रताप पुत्र श्री अनुज कुमार, कुलभूषण पुत्र रमेश कुमार एवं अंश राठी पुत्र अंकुर राठी ने 20 जनवरी को जनपद में हुई जवाहर नवोदय विद्यालय की लिखित प्रवेश परीक्षा दी थी जिसके घोषित परिणाम में इन सभी छः बच्चों का चयन हुआ है। उन्होने कहा कि कि जिस प्रकार खेत में केवल बीज डालने से फसल नहीं होती उसी प्रकार केवल विद्यालय भेज देने से पढ़ाई संभव नहीं है, बच्चों को समय-समय पर उनकी गतिविधियों की जांच करते हुए दिशा निर्देश, प्रोत्साहन के लिये अच्छे विचार और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। इन बच्चों को तैयारी कराने में रवि कुमार का सहयोग रहा।
प्रबन्धक सन्दीप कुमार ने सम्मान समारोह के दौरान कहा कि छात्र छात्राओं को हमेशा पूरी लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। अब प्रतिस्पर्धा का युग है। इसमें सफलता पाने के लिए आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली छात्र प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। नियमित रूप से पढ़ाई करें और बेहतर भविष्य का निर्माण करें। सफलता पाने का कोई छोटा रास्ता या विकल्प नहीं होता है, वह तो केवल अथक परिश्रम चाहती है एवं परिश्रम भविष्य की नींव तैयार करने में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही विद्यालय के विद्यार्थियों का जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश होना क्षेत्र एवं हम सभी के लिए गौरव की बात है। अनिल शास्त्री ने बताया कि नवोदय प्रवेश परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी खुद तो मेहनत की ही है साथ ही साथ उनके शिक्षक और अभिभावकों ने भी बराबर श्रम किया, तभी वे सफल हुए। यह विद्यालय के शिक्षकगणों की मेहनत और समर्पण का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि एमडीएस विद्या मन्दिर के विद्यार्थी नवोदय सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं और हमारा यह प्रयास है कि सफलता का यह सिलसिला भविष्य में भी जारी रहे इसके लिए समस्त विद्यालय परिवार पूरी ईमानदारी, निष्ठा और परिश्रम के साथ प्रयासरत् है। कार्यक्रम के अन्त में सभी टीचर्स ने बच्चो एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी एवं बच्चो को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेणू चौधरी, अंजू दीक्षित, ज्योति, नीलम, प्रभा यादव, विक्रान्त कुमार, कपिल कुमार, सर्वेश राठी,प्रभात तोमर, अंकित खेरवाल, आदित्य बालियान एवं सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं को विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन राजीव सिरोहा ने किया।