15 फरवरी कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि अमेरिका से एफ 35 लड़ाकू विमान खरीदने को लेकर सरकार की तरफ से कोई एकतरफा फैसला नहीं होना चाहिए।
उन्होंने विमान से जुड़े कथित तकनीकी बिंदुओं का उल्लेख करते हुए यह सवाल भी किया कि क्या खरीददारी को लेकर वायु सेना से राय ली गई? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हालिया अमेरिकी दौरे के समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साथ ही घोषणा की थीकि अमेरिका ‘एफ-35 स्टील्थ लड़ाकू जेट’ विमान की संभावित आपूर्ति समेत भारत को सैन्य हार्डवेयर की बिक्री में वृद्धि करेगा।
सुरजेवाला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका से एफ 35 लड़ाकू विमान खरीद रहे हैं। पर क्या राष्ट्रपति ट्रंप के कहने पर एफ 35 विमान ख़रीदने का एकतरफा फैसला करने से पहले मोदी सरकार ने देश हित में कुछ पहलुओं पर विचार किया।’’
उन्होंने सवाल किया कि क्या मोदी सरकार भारतीय वायु सेना देश के रक्षा हितों के अनुरूप एफ 35 लड़ाकू विमान खरीदना चाहती है और क्या वायु सेना से राय ली गई? सुरजेवाला ने कहा,‘‘ क्यों भारतीय वायु सेना के पायलट एवं रक्षा विशेषज्ञों की समिति ने जांच कर एफ 35 लड़ाकू विमान खरीदने की कोई सिफारिश नहीं की और न ही रक्षा ख़रीद के सौदों का निर्णय करने वाली रक्षा खरीद परिषद ने ऐसी कोई सिफारिश की?’’
उन्होंने सवाल किया कि फिर प्रधानमंत्री एकतरफ़ा निर्णय कैसे ले सकते हैं? उन्होंने इस विमान की कीमत को लेकर भी सवाल उठाए। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘क्या प्रधानमंत्री मोदी यह नहीं जानते कि एफ 35 विमान दुनिया का सबसे महंगा लड़ाकू विमान है।