मुजफ्फरनगर में हाईवे पर बड़ा एक्सीडेंट हो गया। बाइक पर सवार होकर जा रहे चार फैक्ट्री कर्मियों को ट्राले ने कुचल दिया। जिनमें 2 कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्मचारियों की मौत से हाईवे पर हंगामा मच गया। अन्य कर्मी और परिजनों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और ट्रैफिक सुचारू कराया।
मुजफ्फरनगर नेशनल हाईवे 58 पर रविवार को थाना मंसूरपुर क्षेत्र के महिंद्रा गाड़ी शोरूम के सामने एक्सीडेंट हुआ। पुलिस के अनुसार, स्थानीय सर्वोदय रोलिंग मिल में काम करने वाले शेखर पुत्र मिंटू और दीपक पुत्र जसपाल बाइक पर सवार होकर फैक्ट्री की ओर जा रहे थे। उनके पीछे दूसरी बाइक पर कपिल पुत्र किरण पाल और अंकुर पुत्र जोगिंदर सभी निवासी गण गांव जोहरा भी थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही दोनों बाइक हाईवे पर महिंद्रा कार एजेंसी के सामने पहुंची तो एक ट्राले ने उन्हें कुचल दिया। घायल होने से शेखर और दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कपिल और अंकुर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर फैक्ट्री कर्मी और परिजन मौके पर पहुंच गए और जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।
सीओ खतौली डॉक्टर रविशंकर और प्रभारी निरीक्षक थाना मंसूरपुर रोजन्त त्यागी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। जिसके बाद परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया गया। पुलिस और प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया है।