एडवांस बुकिंग में ‘पठान’ से भी आगे निकली ‘जवान’, शाहरुख खान की इस फिल्म ने अभी से ही तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स. दूसरे दिन फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े आए सामने जिसमें रविवार, दोपहर 12 बजे PVR+INOX ने रु168,800 का बिज़नेस किया, Cinepolis ने रु 35,300 यानि कुल मिलाकर 203,300 टिकटें सेल हो चुकी हैं। वहीं सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म की अब तक की कमाई 13.17 करोड़ रुपये बताई जा रही है। तो वहीं 4.26 लाख टिकटें बिकी हैं। शाहरुख की फिल्म ने हिंदी (2D)बेल्ट में में 12.17 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। रिलीज से पहले ही ‘जवान’ ने कई बड़े रिकॉर्ड धुआं-धुआं कर दिए हैं।
ये आंकड़ें देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि किंग खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होगी। अभी से ही कई सारे थिएटर्स में शोज हाउसफुल हो चुके हैं। वहीं इसी के साथ ‘जवान’ बॉलीवुड फिल्म के लिए अब तक की सबसे ज्यादा प्री-सेल वाली फिल्म भी साबित होती है। एटली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। ‘जवान’ हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज होगी। दावा किया जा रहा है कि ‘जवान’ अभिनेता के करियर की सबसे महंगी फिल्म है। एक मीडिया संस्थान के रिपोर्ट के मुताबिक, जवान को 300 करोड़ रुपये की लागत से बनाने की बात कही जा रही है। यह शाहरुख खान की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। रिपोर्ट की मानें तो टीम एक्शन सीन्स के लिए विशाल सेट बनाने में आगे बढ़ी और ग्रीनस्क्रीन प्रारूप को छोड़ दिया। “एक्शन ब्लॉक्स को बड़े सेटअप में शूट किया गया है। टीम ने इसे और अधिक शानदार बनाने के लिए पठान में इस्तेमाल किए गए ग्रीनस्क्रीन प्रारूप के बजाय बड़े सेट लगाने के लिए आगे बढ़े। जवान को कुछ देरी और दोबारा शूटिंग का भी सामना करना पड़ा, जिससे लागत बढ़ गई, लेकिन यह सब फिल्म की सीन अपील को बढ़ाने के लिए किया गया है।