आदमी की तरक्की के पीछे अकसर देखा गया है कि एक औरत का हाथ होता है चाहे वह फिर आपकी मां हो, पत्नी हो या बहन। कुछ ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है जिसमें एक अंजान लड़की ने एक Swiggy Boy की सोई हुई किस्मत को फिर से जगा दिया।  दरअसल, पेशे से इंजीनियर साहिल कोरोना महामारी के बाद से काफी मंदी आर्थिक हालातों का सामना कर रहा था ऐसे में इतना पढ़ा लिखा होने के बावजूद उसने Swiggy Delivery Boy का काम करना शुरू किया।

साहिल सिंह नाम के इस शख्स के पास इलेक्ट्रिकल एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री है। लेकिन उसे खाना डिलीवर करने के लिए 3 किलोमीटर तक का सफर करना पड़ता था। ऐसे में एक दिन उसकी मुलाकात  लिंक्डइन यूजर प्रियांशी चंदेल के साथ हुई दरअसल, साहिल उनके घर आइसक्रीम की डिलीवरी करने आए थे. वो 30-40 मिनट देरी से आए. जब प्रियांशी  ने साहिल से देरी का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके पास कोई बाइक नहीं वह पैदल ही घरों में डिलवरी करता है।

साहिल ने अपने बारे में जब बताना शुरू किया तो प्रियांशी के होश उड़ गए। साहिल ने बताया कि उनके पास इलेक्ट्रिकल एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री है और वह Byju’s और निंजाकार्ट में काम कर चुका है। लेकिन कोरोना महामारी में नौकरी जाने के बाद 30 साल के साहिल को अपने घर जम्मू वापस लौटना पड़ा।

साहिल ने आगे बताया कि मैंने एक हफ्ते से खाना नहीं खाया है, सिर्फ पानी और चाय पी रहा हूं। मैं कुछ नहीं मांग रहा, प्लीज अगर आप मेरे लिए कोई काम ढूंढ सकें, मैं पहले 25 हजार रुपये कमाता था, मेरी उम्र 30 साल है, मेरे मां-बाप बूढ़े  हैं और मैं उनसे पैसे नहीं मांग सकता।  इसके बाद प्रियांशी ने साहिल के ई-मेल के साथ उनकी मार्कशीट, सर्टिफिकेट लिंक्डइन पर शेयर किए और साथ में लिखा, ‘अगर किसी के पास ऑफिस बॉय, एडमिन वर्क, कस्टमर सपोर्ट जैसे काम के लिए कोई नौकरी है, तो कृपया इनकी मदद करें.’ इसके कुछ दिन में ही  प्रियांशी ने अपडेट देते हुए कहा कि साहिल को नौकरी मिल गई है।  आगे आने वाले सभी लोगों का शुक्रिया, आप सभी कमाल हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights