दिल्ली सरकार की राजधानी में 18 साल से अधिक उम्र वाली सभी महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए पेंशन देने की योजना पर आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने आपत्ति दर्ज की है।
सोशल मीडिया एक्स प्लेटफार्म पर उन्होंने अपना वीडियो अपलोड करते हुए AAP के चुनावी प्रचार से खुद को दूर लिया है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि यह स्कीम अभी पास नहीं हुई है और भविष्य में पास होने की उम्मीद भी नहीं है।
दरअसल अरविंद केजरीवाल सरकार में वित्त मंत्री आतिशी ने बजट पेश करते समय घोषणा की थी कि उनकी सरकार वित्त वर्ष 2024-25 में दिल्ली की सभी महिलाओं (18 साल से अधिक उम्र) को एक हजार माहवार पेंशन देगी।
पूर्व विधायक वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि मैंने खुद को इस प्रचार से दूर कर लिया है। आजकल हमारी पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह अपने आसपास गली मोहल्लों में एक हजार रुपए पेंशन देने के फार्म भरवा रहे हैं। यह सरासर झूठ हैं। बाद में पेंशन नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं का रहना मुश्किल हो जाएगा।
इस तरह के चुनाव में झूठ बोलना हमारी पार्टी और अन्य पार्टियों में क्या फर्क रह जाएगा।
उनका आरोप है कि उन्होंने यह मुद्दा अपने नेताओं के सामने उठाया, तो पार्टी नेताओं का कहना था कि इसी तरह झूठ बोलकर चुनाव जीते जाते हैं।
वीडियो में यह भी कहते दिख रहे हैं कि पार्टी की योजना के मुताबिक बाद में कार्यकर्ता एक और फार्म लेकर जाएंगे कि उप-राज्यपाल स्कीम पास नहीं कर रहे हैं।