यूपी की एसडीएम ज्‍योति मौर्य का उनके पति आलोक का विवाद इन दिनों जमकर चर्चा में हैं। पति-पत्‍नी का विवाद सोशल मीडिया और मीडिया का सबसे ज्‍वलंत मुद्दा बना हुआ है।

ज्‍योति मौर्य जो कि एसडीएम जैसे उच्‍च पद पर हैं उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े फैमिली मैटर पर सोशल मीडिया पर लोग खुल कर बोल रहे हैं। इतना ही नहीं लोग उन्‍हें पति से वेवफाई के लिए सजा देने की मांग कर रहे हैं।

इस सबके बीच अब यूपी के दिग्गज नेता और भारतीय सुहेल पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर एसडीएम ज्‍योति के बचाव में उतर चुके हैं और लोगों की जमकर फटकार लगाई है।

ओमप्रकाश राजभर ने एसडीएम ज्‍योति को कटघरे में खड़ा करने वाले पर गुस्‍सा निकलाते हुए कहा कि “पुरुषों द्वारा छोड़ी जा रही स्त्रियों को लेकर सवाल क्‍यों नहीं उठाया जाता है, मगर एक स्‍त्री ने पुरुष को छोड़ दिया तो उस पर तमाशा किया जा रहा है।”

ओमप्रकाश ने इस मुद्दें पर एसडीएम ज्‍योति मौर्य का साथ देने की बात कहीं। राजभर ने ये बात आजमगढ़ में एक कार्यकर्ता सम्‍मेलन में पूछे गए सवाल पर दी।

वहीं कवित्री अनामिका अंबर ने भी ज्‍योति मौर्य और उनके पति के विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। अंबर ने कहा “जैसे-जैसे व्‍यक्ति का कद ऊंचा होता उसकी समाज को लेकर जिम्‍मेदारियां बढ़ जाती हैं। ये एक व्‍यक्तिगत बात थी जिसे वायरल नहीं होना चाहिए था।”

इसके साथ ही कवयित्री ने कहा “अफवाहों के पंख होते हैं और तथ्‍यों के पैर होते हैं। अफवाह पंखों की तरह फैलती है और तथ्‍य रेंग-रेंग कर चलते हैं जब तक दोनों पक्षों की बातें सामने आएंगी तब तक अफवाह फैल जाती है। उन्‍होंने कहा जरूरी नहीं कि एक पत्‍नी हत्‍या या चोरी कर दें तो सभी पत्नियां वो करेंगी। इस मामले में सच सामने आएगा हर घर की कहानी अलग होती है। उन्‍होंने सलाह दी कि महिलाओं को अपनी संस्‍कृति के साथ रहना चाहिए।”

बता दें वाराणसी के चक्‍की की दुकान चलाने वाले की बेटी ज्‍योति की शादी 2010 में प्रयागराज के अध्‍यापक के बेटे आलोक से हुई थी। पति ने दावा किया था कि जब उसकी शादी हुई थी तो उनकी पत्‍नी ज्‍योति ग्रेजुएशन भी नहीं थी, उन्होंने मेहनत करके अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और अब SDM बनने के बाद उसने मुझे धोखा दे दिया है।

शादी के इतने सालों बाद आलोक ने अपनी पत्‍नी पर वेवफा होने का आरोप लगाया तो ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इतना ही नहीं प‍ति से तलाक के लिए लड़ रही ज्‍योति पर उसके पति ने एक अधिकारी के साथ अफेयर होने का भी दावा किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights