उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां हरदोई रोड पर सेहरामऊ दक्षिणी के दिलावरपुर के सामने एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है जबिक एक बच्ची बच गई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हरदोई के शाहबाद से विवाह समारोह में शामिल होने के बाद एक परिवार के सभी लोग अपने घर जैतपुर के गांव सलेमपुर जा रहे थे। इस दौरान हरदोई रोड पर सेहरामऊ दक्षिणी के दिलावरपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जैतीपुर क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी रघुवीर, ज्योति, कृष्णा, अभी, जूली की मौत हो गई। वहीं जूली की बेटी आराध्या बाल-बाल बच गई। हादसे की सूचना परिजनों को दी गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। रघुवीर अपने पिता सत्यपाल उर्फ गुड्डन, मां भाग्यवती, भाई सोनू, अपनी पत्नी बच्चों के साथ दिल्ली में रहता था।