जौनपुर। शाहगंज-तुलसीनगर रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण कार्य पूरा हो गया है। सोमवार की सुबह इस रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा होने से टल गया जब मालगाड़ी टूटे हुए ट्रैक से गुजरी टी कंपन के बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। आला अधिकारियों को रेलवे ट्रैक के ब्रेक होने की सूचना दी तो हड़कंप मच गया। मौके पर कुछ ही देर में जौनपुर से आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेल ट्रैक को ठीक करवाया गया। वहीं गाड़ियां काशन पर गंतव्य को भेजी गईं। रेलवे ट्रैक शाहगंज-तुलसीनगर स्टेशन के बीच गोड़िला फाटक के पास टूटा था।
शाहगंज स्टेशन से तुलसीनगर तक दोहरीकरण का कार्य रेलवे ने पूरा कर लिया था। इस कार्य का सीएआरएस दिनेश चंद्र देशवाल ने अधिकारियों संग ट्रायल किया था जिसके बाद इसे एनओसी देते हुए गाड़ियों के आवागमन के लिए खोल दिया गया था। रविवार की दोपहर बाद चालू हुए इस ट्रक पर कई मालगाड़ियां और साबरमती एक्सप्रेस को गुजारा गया था
इसी ट्रक पर सोमवार की सुबह टांडा थर्मल जा रही मालगाड़ी इस ट्रैक से शाहगंज रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी थी कि गोड़िला रेलवे फाटक के पास पुलिस संख्या 148, पोल संख्या 868/31 के बीच पहुंची थी तेज आवाज होने लगी और मालगाड़ी में कंपन होने लगा। अनहोनी की आशंका पर लोको पायलट ने इमजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और अधिकारियों को सूचना दी।
ड्राइवर ने पटरी टूटने की सूचना दी तो रेल महकमे में हड़कंप मच गया। उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मालगाड़ी को रवाना करवाया और ट्रैक का मरम्मत कार्य शुरू कराया गया। इस दौरान गाड़ियों को काशन पर चलाया गया। वहीं एडीएम जौनपुर रेल मनीष धवन ने बताया कि ठंड की वजह से रेल पटरी टूटने की सूचना मिली है ,मरम्मत कार्य कराकर ट्रेनों के आवागमन को बहाल कर दिया गया है।