मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित एमडीए कार्यालय के पास सुजडू के निकट स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एक तारीख एक घंटा स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयुक्त सहारनपुर मंडल हर्षिकेश भास्कर यशोद नोडल प्रभारी मुजफ्फरनगर ने श्रमदान कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचे मंडल आयुक्त को अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार ने फूल देकर स्वागत किया।

मंडल आयुक्त सहारनपुर ने श्रम दान कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर आयुक्त द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत उन्होंने अधिकारियों एवं स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इसमें शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह अभियान चलाया जा रहा है। हमारा मकसद शहर और गांव को साफ और स्वच्छ रखना है, जिससे बीमारियों से बचा जा सके और सभी लोग स्वस्थ रह सके।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर अलका सिंह, फूड अधिकारी चमनलाल, तहसीलदार संजय सिंह, एसडीएम सदर परमानंद झा, एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति के अलावा नगरपालिका की टीम सहित स्टूडेंट्स व टीचर्स भी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights