मुज़फ्फरनगर। जनपद के थाना रतनपुरी में एक सिरफिरे आशिक ने महिला पर धारदार हथियार से हमला करने के बाद खुद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया हैं। गंभीर हालत में स्थानीय लोगो द्वारा महिला को खतौली सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने मामले की जांच करने में जुट गई एवं युवक को खतौली सीएससी में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत के चलते डॉक्टर द्वारा दोनों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। कांधला जाने के लिए बस स्टैंड पर गाड़ी के इंतजार में खड़ी स्वास्थ्य कर्मी महिला पर गांव के ही रहने वाले व्यक्ति ने बलकटी से जानलेवा हमला बोल दिया। महिला को गंभीर रूप से घायल करने के बाद हमलावर ने भी सल्फास का सेवन कर अपनी जान देने की कोशिश की। सूचना पर दौड़ी पुलिस में दोनों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल भिजवाया, जहां से दोनों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा कायम करते हुए कार्यवाही में जुट गई है। मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी क्षेत्र के इंकेन गांव की रहने वाली स्वास्थ्यकर्मी महिला सुषमा जनपद शामली के कांधला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी पर जाने के लिए बस के इंतजार में स्टैंड पर खड़ी हुई थी। कांधला में स्वास्थ्य विभाग में तैनात सुषमा पत्नी राजकुमार के ऊपर इसी दौरान गांव के ही रहने वाले सुबोध पुत्र लाल सिंह ने बलकटी से हमला बोल दिया और महिला स्वास्थ्य कर्मी की गर्दन के पीछे तथा बाजू पर प्रहार किया, जिससे महिला बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। जमीन पर दर्द के मारे बुरी तरह से तड़प रही महिला को मरणासन्न हुआ देखकर हमलावर ने भी सल्फास का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। मौके पर जमा हुई भीड़ की सूचना पर थाना रतनपुरी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद हमले का शिकार हुई महिला और हमलावर को अस्पताल भिजवाया। जहां से दोनों को गंभीर हालत के चलते मेरठ के ग्लोबल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस की तैनाती कर दी गई है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से सामान्य है और पुलिस द्वारा इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights