प्रयागराज में एक युवक भाई की साली के प्यार में पड़ गया। युवक की लड़की यानी भाई की साली से काफी बात होने लगी। लेकिन, लड़की ने मैटर बढ़ता देख मामले से किनारा करने की सोची। उसने युवक को फोन पर बात करने से मना किया। इससे युवक को गुस्सा आ गया और वह लड़की के घर पहुंच गया, तैश में आकर युवक ने लड़की पर चाकू से वार कर दिए।

लोगों ने लड़के को मौके पर ही पकड़ लिया। इस दौरान पड़ोसियों और लड़की के परिजनों ने लड़के की जमकर कुटाई की। फिर दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दोनों घायलों को सीएचसी मांडा से प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार प्रयागराज के मांडा गांव निवासी 24 वर्षीय युवक अपने भाई की साली से एकतरफा प्यार करता था। साली के फोन पर बात न करने की बात युवक को काफी अखर गई और उस दिन वह भाई के ससुराल वाले गांव में ही बारात में गया था। जैसे ही युवती ने बात न करने को कहा तो युवक ने उसके घर पहुंच कर कांड कर दिया।

पुलिस को अबतक नहीं मिली तहरीर

पुलिस ने बताया कि दोनों को मांडी सीएचसी लाने के बाद प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भेज दिया गया है। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि अभी तक दोनों पक्षों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights